¡Sorpréndeme!

Maharashtra Election Voting :Bhai Jagtap ने MVA को लेकर कैसा दावा किया,PM पर साधा निशाना| वनइंडिया

2024-11-20 27 Dailymotion

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly)के लिए वोटिंग जारी है..इस दौरान कांग्रेस (Congress)के नेता भाई जगताप(Bhai Jagtap) ने MVA की जीता का दावा किया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी(PM MODI) और बीजेपी(BJP) पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने एक चुनी हुई सरकार को हटाया था..जो असंवैधानिक था। भाई जगताप (Bhai Jagtap) ने कहा कि जनता ऐसे लोगों को जरूर जवाब देगी। उन्होंने पीएम मोदी (PM MODI) पर उल्टी गंगा बहाने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम मोदी (PM MODI)के लिए एक हैं तो सेफ हैं..स्लोगन सही बैठता है...उन्होंने कहा कि देश में केवल अडानी सेफ हैं।

TAG:#Maharashtraelection #Ajitpawar #ShainaNC #maharashtraelectionexitpoll2024 #mohanbhagwat #jharkhandvoting #maharashtraelection2024 #maharashtravoting #assemblyelection #jharkhandelection2024 #assemblyelection2024 #jharkhand #maharashtraelection #breakingnews #breakingnewslive #mva #bjp